logo

रांची में कारोबारी से तीन लाख की लूट, खुजली पाउडर डालकर दिया वारदात को अंजाम

LOOT66.jpg

रांची
राजधानी रांची के अरगोड़ा इलाके में शनिवार शाम एक कारोबारी को निशाना बनाकर दो अपराधियों ने फिल्मी अंदाज़ में लूट की वारदात को अंजाम दिया। सहजानंद चौक के पास बाइक सवार लुटेरों ने कारोबारी पर खुजली वाला पाउडर डालकर ध्यान भटकाया और रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बैग में तीन लाख रुपये थे।
पीड़ित कारोबारी मनोरंजन मनीष ने बताया कि उन्होंने कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाले थे और एक मित्र के साथ अरगोड़ा की ओर जा रहे थे। बैंक से निकलते ही उन्हें शरीर में तेज खुजली महसूस होने लगी, जिसके चलते वे रास्ते में एक मेडिकल दुकान पर रुके। वहीं से दो युवक बाइक पर आए और पैसे वाला बैग झपटकर भाग निकले।


मनोरंजन का कहना है कि बैंक के पास ही उन पर पाउडर फेंका गया था, लेकिन शुरुआत में वह इसे समझ नहीं पाए। इस बीच लुटेरे उनका पीछा करते रहे और जैसे ही उन्हें मौका मिला, बैग उड़ाकर फरार हो गए। अरगोड़ा थाना प्रभारी आलोक सिंह के मुताबिक, अपराधियों ने पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। खुजली पाउडर के ज़रिए पीड़ित को मजबूरन कहीं रुकने पर मजबूर किया गया ताकि लूट को अंजाम दिया जा सके।
पुलिस को बैंक और घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों से फुटेज मिले हैं, जिनमें दोनों अपराधियों की तस्वीरें साफ नज़र आ रही हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश में जुट गई है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest Breaking News Dai।y News News Update।atest News Nationa। News State News