logo

निर्माणाधीन पुल पर गिरा क्रेन, इंजीनियर समेत 3 की दर्दनाक मौत 

CRANE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
ओडिशा के कटक जिले के खान नगर इलाके में शनिवार को काठजोड़ी नदी पर बन रहे एक पुल के निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, जब भारी कंक्रीट स्लैब उठाते समय एक क्रेन अनियंत्रित होकर गिर गई। इस दुर्घटना में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त मजदूर पुल के नीचे काम कर रहे थे, जो स्लैब के नीचे दब गए।  

मौके पर मौजूद लोगों और राहत दल ने घायलों को तुरंत कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान साइट इंजीनियर सौम्य रंजन बेहेरा, शिवा शंकर पटनायक और सुभाष चंद्र भक्ता के रूप में हुई है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने और हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए हैं। जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि क्रेन की तकनीकी खामी थी या सुरक्षा मानकों में कोई लापरवाही हुई। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  


 

Tags - Odisha News Odisha Latest News Bridge under construction 3 dead