जमशेदपुर
एमजीएम अस्पताल में इमारत का हिस्सा ढहने से दो मरीजों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी संदेश में सोरेन ने लिखा, “जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में बिल्डिंग का एक हिस्सा ढहने से दो मरीजों की मौत एवं कुछ लोगों के घायल होने की दुखद सूचना मिली है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।”
उन्होंने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अस्पताल जैसे स्थान पर, जहाँ लोग इलाज के लिए जाते हैं, वहां इस तरह की दुर्घटना बेहद चिंताजनक है। चंपाई सोरेन ने तीखा आरोप लगाते हुए लिखा, “यह सिर्फ एक बिल्डिंग नहीं, बल्कि पूरा सिस्टम ही कोलैप्स कर चुका है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही इसका कारण है। “यह सरकार पहले से ऐसे सरकारी भवनों का सर्वे नहीं करवाती, बल्कि दुर्घटनाओं के बाद जाँच के नाम पर खानापूर्ति कर के चुप बैठ जाती है, अगली दुर्घटना के इंतजार में…” — उन्होंने ट्वीट में लिखा। गौरतलब है कि एमजीएम अस्पताल में सोमवार को इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिसमें मौके पर ही दो मरीजों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। हादसे ने सरकारी अस्पतालों की जर्जर होती संरचनाओं और प्रशासनिक उदासीनता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।