logo

चालान काटने पर गुस्साया ट्रेलर ड्राइवर, RTO इंस्पेक्टर को कुचला; दर्दनाक मौत 

CHALLAN1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजस्थान के कोटा जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ट्रेलर ड्राइवर ने चालान कटने से नाराज होकर आरटीओ इंस्पेक्टर की जान ले ली। हादसा इतना भयानक था कि इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना शनिवार रात को कोटा-झालावाड़ रोड पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास हुई। आरटीओ की टीम वहां वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रेलर का 15,500 रुपये का चालान काटा गया। बताया जा रहा है कि चालान की जानकारी मिलते ही ट्रेलर ड्राइवर गुस्से में आ गया और ट्रेलर को वापस घुमाकर आरटीओ टीम की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में गाड़ी के अंदर बैठे आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार बारवाल की मौके पर ही मौत हो गई और उनका ड्राइवर देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।  

हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। जांच में पता चला है कि ट्रेलर पर नंबर प्लेट काली थी और गाड़ी में ओवरलोडिंग भी थी। नरेश कुमार बारवाल करीब 6 साल पहले सरकारी सेवा में आए थे और 6 महीने पहले ही उनका ट्रांसफर कोटा में हुआ था। वे कुन्हाड़ी इलाके में रहते थे। घटना के बाद कोटा के जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।

Tags - National News National Hindi News Kota News Challan RTO Inspector