logo

मेडिकल प्रवेश की सबसे बड़ी परीक्षा NEET आज, देशभर से 23 लाख छात्र देंगे एग्जाम

NEET_UG1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली नीट-यूजी (NEET-UG) परीक्षा आज यानी रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा देश के 550 से ज्यादा शहरों के 5500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। इस बार विदेशों में भी 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

पिछले साल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुरक्षा और निगरानी के खास इंतजाम किए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर जिला, राज्य और केंद्र स्तर से निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। गृह मंत्रालय की साइबर सुरक्षा एजेंसी आई4सी भी एक्टिव कर दी गई है, जो पेपर लीक जैसी अफवाहों पर नजर रखेगी। 

एनटीए ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने इलाके के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करें। इस बार सरकारी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। परीक्षा से एक दिन पहले सभी केंद्रों पर मॉक ड्रिल कराई गई। इसमें मोबाइल जैमर, बायोमेट्रिक जांच और तलाशी व्यवस्था की जांच की गई। इसके अलावा गर्मी को देखते हुए हर केंद्र पर पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस बार 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन  
नीट-यूजी परीक्षा के लिए इस बार करीब 23 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। पिछले साल यह संख्या 24 लाख से ज्यादा थी। सरकार ने नकल और गड़बड़ी रोकने के लिए नया कानून बनाया है। इसके तहत अगर कोई छात्र परीक्षा में अनुचित तरीका अपनाता है, तो उस पर केस दर्ज होगा और उसे 3 साल तक एनटीए की किसी भी परीक्षा में बैठने से रोका जाएगा।


 

Tags - National News National Hindi News National Latest News NEET Medical Entrance Exam