logo

देवघर: बाबा मंदिर में सिंह दरवाजा के पास गैंग ने की फायरिंग, बुजुर्ग घायल

FIRING1815.jpg

देवघर

देवघर नगर थाना क्षेत्र के बाबा मंदिर सिंह दरवाजा के पास रविवार शाम करीब 5 बजे शहरी इलाके के एक आपराधिक गिरोह ने दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की। इस दौरान बदमाशों ने वहीं के निवासी बुजुर्ग रामनाथ नरौने पर पिस्तौल की बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सूचना मिलते ही नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घायल रामनाथ नरौने को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद उन्हें पूछताछ के लिए नगर थाना लाया गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने इससे पहले शिक्षा सभा चौक के पास भी फायरिंग की थी और फिर बाबा मंदिर के सिंह दरवाजा क्षेत्र में आकर गोलियां चलाईं। बताया जा रहा है कि चार बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे और सिंह दरवाजा के पास रामनाथ नरौने से उनकी झड़प हो गई। हाथापाई के दौरान बदमाशों ने उन्हें सिर और सीने में पिस्तौल की बट से मारा।
पुलिस को घटनास्थल से एक खाली कारतूस (खोखा) भी मिला है। सभी आरोपी फायरिंग करते हुए शिवगंगा की ओर फरार हो गए। फिलहाल नगर थाना पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest