logo

हर आदिवासी छात्र को मिले समान अवसर, यही हमारी प्राथमिकता है – कल्याण मंत्री

CHAMRA0021.jpg

रांची
झारखंड सरकार आदिवासी बच्चों के समग्र विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है — यही संदेश रविवार को कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बुंडु स्थित आदिवासी कॉलेज छात्रावास के औचक निरीक्षण के दौरान दिया। मंत्री ने न केवल छात्रावास की भौतिक स्थिति का मूल्यांकन किया, बल्कि वहाँ रह रहे छात्र-छात्राओं से व्यक्तिगत संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को समझने की गंभीर कोशिश की।
निरीक्षण के दौरान छात्रों ने भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता, पढ़ाई के माहौल और पुस्तकालय की कमी जैसे मुद्दे उठाए। मंत्री लिंडा ने सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
सरकार की प्राथमिकता — आदिवासी छात्रावासों में समान और समुचित सुविधा
मंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी इस राज्य का भविष्य हैं। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी आदिवासी छात्र संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रह जाए। हर छात्रावास में गुणवत्तापूर्ण खानपान, नियमित शिक्षण व्यवस्था, पुस्तकालय, साफ-सफाई और देखरेख के लिए स्थायी व्यवस्था बनाई जाएगी।”
उन्होंने बताया कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विशेष बैठक कर छात्रावासों की स्थिति में व्यापक सुधार हेतु योजनाओं पर विचार किया जाएगा। इसके तहत सभी आदिवासी छात्रावासों में कुक, लाइब्रेरियन, वार्डन और सफाईकर्मियों की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया को गति दी जाएगी।


भवन निर्माण में गड़बड़ी पर जताई नाराज़गी
मंत्री लिंडा ने निरीक्षण के दौरान नए छात्रावास भवन के निर्माण कार्य में पाई जा रही अनियमितताओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि “गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने मौके पर मौजूद अभियंताओं और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार हो, अन्यथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री लिंडा ने छात्रों के बीच बैठकर अपने जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “मैं भी आप लोगों की तरह एक सामान्य आदिवासी परिवार से आता हूं। आज जो कुछ भी हूं, वह अपने माता-पिता के आशीर्वाद और मेहनत का नतीजा है। यह सरकार आप सबको वह मंच और अवसर देना चाहती है, जिसकी आपको ज़रूरत है। अब मेहनत और संकल्प आपकी ज़िम्मेदारी है।” उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे शिक्षा को अपना हथियार बनाएं और समाज के लिए एक उदाहरण बनें।
विधायक, अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर तमाड़ विधायक विकास मुंडा, कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, प्रबंधन समिति के सदस्य और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। सभी ने छात्रों की समस्याएं सुनीं और उनकी बेहतरी के लिए मिलकर काम करने का आश्वासन दिया।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest