logo

धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने सरकार को घेरा

CHAMPAI_SOREN.jpg

रांची
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राज्य में बढ़ रही धर्मांतरण की घटनाओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस मुद्दे पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। राज्य की महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होनें पूछा कि- "आखिर किस के संरक्षण में यह गोरखधंधा चल रहा है?" सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे धनबाद की एक युवती के एफिडेविट के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में एफिडेविट के आधार पर धर्म परिवर्तन अथवा विवाह वैध नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह “लव जिहाद” का हिस्सा है और लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। 

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि नीमडीह की घटना की तरह ही, इस बार भी युवती की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है, जो संदेहास्पद प्रतीत होती है। एफिडेविट में न तो तस्वीर है, न ही किसी प्रकार का प्रमाण पत्र संलग्न है। फिर उसे कैसे सही माना जाए? पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखंड धर्म स्वतंत्र अधिनियम (2017) का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में धर्म परिवर्तन से पूर्व संबंधित व्यक्ति को जिलाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। नियमों के उल्लंघन पर सजा का प्रावधान होने के बावजूद, राज्य सरकार ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब युवक और युवती दोनों एक ही गांव के निवासी हैं, तो फिर धर्म परिवर्तन के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल और विवाह प्रमाण पत्र के लिए वीरभूम का सहारा क्यों लिया गया? इससे यह संदेह और गहरा हो जाता है कि कहीं कोई सुनियोजित षड्यंत्र तो नहीं चल रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार इन मामलों में चुप्पी साधे बैठी है क्योंकि उसे समाज की सुरक्षा और बेटियों की चिंता से अधिक अपने वोट बैंक की फिक्र है। उन्होंने बोकारो में बीएसएल प्रबंधन द्वारा हाल ही में पकड़े गए बांग्लादेशी घुसपैठियों का जिक्र करते हुए पूछा कि ऐसे मामलों में भी सरकार की चुप्पी क्या दर्शाती है? उन्होंने समाज से ऐसे मुद्दों पर सजग और जागरूक रहकर सख्त कदम उठाने की अपील की, अन्यथा ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती चली जाएंगी।  पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के फर्जी जन्म-प्रमाण पत्र के मामले में हुई कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि संथाल-परगना से लेकर कोल्हान एवं छोटानागपुर से लेकर पलामू प्रमंडल तक, जिस प्रकार राज्य में फर्जी प्रमाण पत्रों की मदद से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया जा रहा है, उसकी जाँच होने पर ऐसे लाखों घुसपैठिए मिलेंगे।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest