द फॉलोअप डेस्क
दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटकों को लुभाने के लिए 200 करोड़ की लागत से जल्द ही कायाकल्प होगा। इसके तहत दालमा में कई सुविधाएं विकसित की जायेंगी। सबसे महत्वपूर्ण दलमा रटॉप पर बने शिव मंदिर के पास बिहार के राजगीर के तर्ज पर 200 फीट लंबा ग्लास ब्रिज बनेगा। इसके अलावा पिंडराबेड़ा और मकुलाकोचा में कॉटेज बनाया जायेगा। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा। पर्यटक यहां ठहर सकेंगे और दलमा की प्राकृतिक खूबसूरती को करीब से निहार सकेंगे। इतना ही नहीं, दलमा में 500 स्क्वॉयर फीट का रोपवे भी बनेगा।
इसे लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दौरा किया। इस दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी उनके साथ थे। मौके पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने 200 करोड़ रुपये की परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से इको सेंसेटिव जोन में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत दलमा में रोपवे बनेया जायेगा। इसके साथ ही दालमा पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए हाइटेक पार्किंग की व्यवस्था होगी। वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटकों के लिए ग्लास ब्रिज भी बनाया जायेगा। इस परियोजना के पूरा होने से दालमा में पर्यटन को बढावा मिलेगा।
दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पहुंचे मंत्री सुदिव्य सोनू ने रजनी नामक हाथीं को लौकी खिलाया। अफसरों से वहां की व्यवस्था को जाना। बता दें कि विधान सभा सत्र में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने दलमा शिवमंदिर को तिरुपति बालाजी मंदिर के तर्ज पर विकसित करने की मांग सरकार से की थी।