logo

इंजेक्शन लगाते ही मरीज की गई जान, कोडरमा में बिना अनुमति चला रहा था क्लिनिक

koder1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कोडरमा जिले के डोमचांच में एक अवैध रूप से संचालित क्लिनिक में इलाज के दौरान 45 वर्षीय छोटेलाल मेहता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बेहराडीह गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार, छोटेलाल को डोमचांच बाजार से लौटते समय बाइक दुर्घटना में हल्की चोट आई थी। इसके बाद परिजनों की सलाह पर वह अपने बेटे और भतीजे के साथ ढाब रोड स्थित 'ओम होमियो हॉल' क्लिनिक में इलाज के लिए गया। क्लिनिक में मौजूद डॉ. के. डी. प्रसाद ने छोटेलाल को लगातार चार इंजेक्शन लगाए, जिसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डॉक्टर मौके से फरार हो गया। परिजन शव को घर ले गए, लेकिन अगले दिन सोमवार सुबह उन्होंने क्लिनिक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।


सूचना मिलते ही डोमचांच थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को हिरासत में लेकर थाने ले गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने जांच के लिए डॉ. आशीष कुमार को भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि न तो क्लिनिक पंजीकृत है और न ही डॉक्टर का प्रमाणपत्र वैध है। इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी डॉक्टर वर्षों से क्षेत्र में बिना वैध अनुमति के क्लिनिक चला रहा था। पहले वह ढाब में मरीजों का इलाज करता था, जहां इलाज में लापरवाही के बाद ग्रामीणों के विरोध पर उसने वर्तमान स्थान पर क्लिनिक खोल लिया। लोगों का दावा है कि वह मरीजों का इलाज करने के साथ-साथ झाड़फूंक जैसे अंधविश्वासी उपाय भी करता था।


डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है। उसने होमियोपैथी चिकित्सक होने का प्रमाणपत्र दिखाया है, जिसकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच करवाई जाएगी। वहीं, मृतक के परिजनों से आवेदन प्राप्त होने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।