logo

नीतीश से मिले चिराग पासवान, क्या हैं इस मुलाकात के मायने?

CHIRAG_NITISH.jpg

नीतीश-चिराग की महत्वपूर्ण मुलाकात: विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार में आगामी महीनों में चुनाव होने वाले हैं, जिससे पहले राज्य में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। इसी बीच सियासी हलचल तेज करते हुए, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजधानी पटना में सुबह-सुबह खुद CM हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।
फिलहाल दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इस बारे में अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। हालांकि माना जा रहा है कि आगामी बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग सीएम नीतीश से बातचीत करने पहुंचे थे।


इस मुलाकात के दौरान चिराग पासवान के साथ उनके जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती मौजूद रहे। वहीं JDU की तरफ से मंत्री विजय चौधरी भी दिखे। चिराग पासवान गुलदस्ता लेकर CM नीतीश से मिलने पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन किया।
बताया जा रहा है कि चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुद्दों और सीट शेयरिंग को लेकर CM नीतीश के सामने अपनी बात रखी, जिसे CM नीतीश ने भी गंभीरता से सुना।


आपको ये बता दे कि 2020 के बिहार चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने JDU प्रत्याशियों के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिसके बाद JDU केवल 43 सीटों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में आरोप लगे कि JDU नेताओं ने पशुपति कुमार पारस को उकसाकर LJP को तोड़ दिया था, जिसके बाद चिराग पासवान ने नए सिरे से LJP (आर) पार्टी बनाई है।

Tags - CHIRAG PASWANCM NITISH KUMARTEJASWI YADAVJDULJP(R)