logo

रांची में युवक की घर में घुसकर हत्या, स्थानीय लोगों में आक्रोश, घंटों बाद हटा जाम

koke.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कांके डैम इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुछ अज्ञात अपराधी एक घर में घुस गए और रमेश उरांव (35) नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सुबह दस बजे से कांके रोड जाम था। लेकिन बाद में पुलिस प्रशासन द्वारा समझाने के बाद जाम हटा लिया गया है। दरअसल रमेश उरांव की घर में घुसकर हत्या की गई। अपराधी कार पर सवार होकर पहुंचे थे। अपराधी पहले से घर में घुसकर बैठे थे। मृतक रमेश उरांव किसी कार्यक्रम में भाग लेने घर से बाहर गये थे। सुबह चार बजे घर पहुंचे तो पहले से इंतज़ार कर रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह जब टॉयलेट गई तब उनके पति कि हत्या कर फ़रार हो गए। अपराधी घर में ही छुपकर बैठे थे। मृतक रमेश का दो बेटा है। प्रशासन पहुंची है। लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। पूरा मामला गोंदा थाना क्षेत्र का है।