logo

कोडरमा में ट्रेन से कटा युवक, परिजनों ने कहा - हत्या हुई

LOS.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड पर चैनपुर के पास एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चैनपुर निवासी 30 वर्षीय मदन दास के रूप में हुई है। घटना मंगलवार सुबह सामने आई, जब ग्रामीणों ने शव को रेल लाइन के किनारे पड़ा देखा। परिजनों के मुताबिक, मदन सोमवार शाम करीब 4 बजे घर से निकले थे। देर रात तक वापस न लौटने पर घरवालों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उन्हें सूचना मिली कि मदन की लाश रेलवे ट्रैक के पास पड़ी है।

हालांकि, मृतक के परिजन इसे ट्रेन दुर्घटना नहीं मान रहे हैं। उनका आरोप है कि मदन की हत्या कर शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया गया, ताकि इसे हादसा दिखाया जा सके। मृतक के पिता रामचंद्र दास और मौसेरे भाई सोनू ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे गांव के ही राजू दास नामक व्यक्ति मदन से मिलने घर आया था। इसके बाद मदन शाम को बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया।परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।