logo

48 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 15 जिलों के एसपी बदले

ips5.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राज्य के 20 जिलों के डीसी को बदलने के बाद सरकार ने आज 15 जिलों के एसपी और एसएसपी को बदल दिया। इनमें धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग, लोहरदगा समेत अन्य जिले शामिल हैं। कुल 48 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया गया है। रांची के सिटी एवं ग्रामीण एसपी को बदल दिया गया है। अब उम्मीद है कि जल्द ही डीएसपी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला होगा।

पूरी लिस्ट इस प्रकार है- 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest