गुमला
गुमला पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लूटपाट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को दो हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई संभावित अपराध को समय रहते टालने में सफल रही। पहली घटना भरनो थाना क्षेत्र की है, जहां महाराज सलीम गांव के पास दो अपराधी एक ग्रामीण से लूटपाट की योजना बना रहे थे। सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
दूसरी कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के डुंडुरिया स्थित नगर परिषद के कचरा डंपिंग यार्ड के पास की गई, जहां एक घर में छिपे तीन अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा गया। ये भी किसी व्यक्ति को लूटने की फिराक में थे।
गिरफ्तारी के बाद सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से मिले और इनके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि आम जनता की सतर्कता और समय पर मिली सूचना के कारण पुलिस यह कार्रवाई कर सकी। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह सूचना मिलती रही, तो अपराधियों को घटना से पहले ही दबोच लिया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने में सदर थाना के इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली और भरनो थाना प्रभारी की अहम भूमिका रही, जिनकी कार्यशैली की सराहना स्थानीय लोग भी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही है और अपराधियों से मिले सुराग के आधार पर अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।