logo

विदेश जाना चाहती हैं IAS पूजा सिंघल, कोर्ट से पासपोर्ट लौटाने की मांग की 

puja4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल जा चुकीं आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल अमेरिका जाना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने और उनके पति अभिषेक झा ने रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में उन्होंने बेटी के अमेरिका में नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होने का कारण बताया है और पासपोर्ट वापस देने की मांग की है। इस मामले में कोर्ट 12 जून को सुनवाई करेगा। 

मनरेगा घोटाले में हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को मनरेगा घोटाले के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने देशभर में 25 जगहों पर छापेमारी की थी। उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर और दफ्तर से 19.31 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।पूजा सिंघल को लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद 7 दिसंबर 2024 को जमानत मिली थी। पीएमएलए कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर की थी। उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के उस प्रावधान के तहत राहत मिली, जिसमें कहा गया है कि अगर कोई आरोपी जेल में कुल सजा की एक तिहाई अवधि काट चुका हो, तो उसे जमानत मिल सकती है। अब अमेरिका जाने की अनुमति के लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News IAS Pooja Singhal Money Laundering America