logo

ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस शेयरों में उछाल,  ड्रोन और रक्षा कंपनियों के शेयर में 50% तक की तेजी

drone2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के रूप में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के प्रभाव अब शेयर बाजार में भी साफ़ नजर आने लगे हैं। खासतौर पर ड्रोन टेक्नोलॉजी और डिफेंस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। 7 मई को ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, पारस डिफेंस, जेन टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में 30% से लेकर 50% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


शेयरों में कहां-कितनी तेजी:
•    आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी: 536.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, बीते एक महीने में शेयर में 45% की तेजी आई है।
•    पारस डिफेंस: 1,565.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जिसमें 50% की उछाल दर्ज हुई है।
•    जेन टेक्नोलॉजीज: एक महीने में 30% चढ़कर 1,893.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
•    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL): 4,979.90 रुपये तक पहुंच चुका है, महीनेभर में 17% की बढ़त मिली है।
•    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL): शेयरों में 25% की वृद्धि देखी गई है।
पृष्ठभूमि में ऑपरेशन सिंदूर:
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में 7 मई को भारतीय बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के भीतर सक्रिय नौ आतंकी ठिकानों को टारगेट कर ध्वस्त कर दिया।


एनालिस्ट क्या कहते हैं:
डिफेंस और ड्रोन सेक्टर में आई इस तेजी को एनालिस्ट भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता से जोड़कर देख रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, 'मेड इन इंडिया' हथियारों और टेक्नोलॉजी ने वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्वदेशी रक्षा प्रणालियों की सराहना की थी, जिसका सीधा असर निवेशकों की धारणा पर पड़ा है।
एनालिस्ट मानते हैं कि मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति में भारत की रक्षा तैयारी और स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर भरोसा शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर के प्रति निवेशकों के बढ़ते भरोसे का बड़ा कारण है।


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest