पटना
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सरकारी अफसरों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। अररिया जिले के रानीगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और उनके एकाउंटेंट को 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया, वहीं पटना में एक एएसआई 50 हजार रुपये लेते धरा गया।
रानीगंज में बिल भुगतान के लिए मांगी थी रिश्वत
SVU की टीम ने रानीगंज प्रखंड कार्यालय में छापेमारी कर BDO और एकाउंटेंट आदित्य प्रियदर्शी को गिरफ्तार किया। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक ठेकेदार कलानंद सिंह से बिल पास कराने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद निगरानी इकाई ने मामले की जांच की और योजना बनाकर डीएसपी बिंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और निगरानी विभाग इनके खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रहा है।
पटना में भी ASI अजीत कुमार सिंह धराए
उधर, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना के शास्त्री नगर थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (ASI) अजीत कुमार सिंह को भी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उन्हें महुआबाग स्थित शिव मंदिर के पास से रंगे हाथ पकड़ा गया। इस मामले में समनपुरा, राजा बाजार निवासी नूरजहां ने 17 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक केस से उनके बेटे का नाम हटवाने के लिए एएसआई रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की। दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है और SVU ने संकेत दिए हैं कि भ्रष्टाचार से जुड़े ऐसे और भी मामलों में जल्द सख्त कदम उठाए जाएंगे।