द फॉलोअप टीम, गढ़वा:
गढ़वा में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने जिले में स्टेडियम निर्माण की पहल शुरू की है। स्टेडियम निर्माण के लिए तकरीबन 10 एकडड़ जमीन के आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। गढ़वा का स्टेडियम बनता है तो ये जेएससीए का तीसरा स्टेडियम होगा। गढ़वा जिला क्रिकेट संघ जिला प्रशासन के सहयोग से 10 एकड़ जमीन चिह्नित कर उसकी कागजी कार्रवाई में में जुट गया। जल्द ही काम शुरू होगा।
रांची में है अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
गौरतलब है कि रांची में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है जहां हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच हुआ। एक स्टेडियम बोकारो में भी लगभग बनकर तैयार है। गौरतलब है कि राज्य मे क्रिकेट मैचों के सफल संचालन के लिए जेएससीए स्तरीय मैदान उपलब्ध कराने की कोशिश में लगा हुआ है। इसी उद्देश्य से रांची मे ऊषा मार्टिन विश्वविद्यालय के साथ मैदान को लेकर करार हो गया है। युवा खिलाड़ियों को लाभ होगा।
बोकारो में भी किया जा चुका है जमीन आवंटन
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के बोकारो सेल ने जेएससीएस को अंतरर्राष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण के लिए जमीन का हस्तांतरण कर दिया है। राज्य में क्रिकेट का स्तर बढ़े और खिलाड़ियों को स्तरीय मैदैान उपलबध हो, जेएससीए इस कोशिश में लगा हुआ है। गढ़वा में गर्ल्स हाई स्कूल ग्राउंड में एक साथ पांच-पांच खेल खेले जाते हैं। इसमें सुबह में क्रिकेट, दोपहर में फुटबॉल, शाम को बॉलीबॉल सहित कई खेल खेले जाते हैं। यहां समुचित विकास नहीं हो रहा है।
स्टेडियम बनने की खबर से युवा खिलाड़ियों में खुशी
स्टेडियम बनने की खबर से जिले के युवा क्रिकट खिलाड़ियों में काफी खुशी है। उनका मानना है कि स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम मुहैया होने से उनको प्रैक्टिस का ज्यादा से ज्यादा मौका मिलेगा। वे अपनी क्षमता में ज्यादा वृद्धि कर पाएंगे। अंतरर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम होने से उनका खेल विकसित होगा और बड़े मंचो पर मौका मिलेगा।