द फॉलोअप डेस्कः
वक्फ संशोधन कानून से जुड़े मामलों पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। इस मामले में अब अगली सुनवाई 15 मई (बुधवार) को होगी, जिसे भारत के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली बेंच सुनेगी। मौजूदा सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इसलिए उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अब आगे की कार्यवाही उनके समक्ष नहीं होगी।
सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने सोमवार को इस मामले में दाखिल पांच पुरानी और कुछ नई याचिकाओं पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि अदालत ने याचिकाकर्ताओं की आपत्तियों और जवाबों का गहन अध्ययन किया है। उन्होंने पंजीकरण और आंकड़ों से जुड़े कुछ मुद्दों की ओर इशारा किया, जिन पर गंभीर आपत्तियां दर्ज की गई हैं।
सीजेआई खन्ना ने कहा, "हमने पक्षों के जवाब और प्रतिउत्तर पढ़े हैं। कुछ बिंदु ऐसे हैं जिन पर याचिकाकर्ताओं ने आपत्ति की है और जिन पर विचार आवश्यक है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अंतिम चरण में भी मैं कोई आदेश सुरक्षित नहीं रखना चाहता। इसलिए अब यह मामला अंतरिम और अंतिम दोनों आदेशों के लिए जस्टिस गवई की पीठ के समक्ष रखा जाएगा।"