गोरहर (हजारीबाग)
गोरहर थाना क्षेत्र के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बरही की ओर जा रहे एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। दोनों की पहचान बंडासिंघा गांव निवासी सोनू उर्फ मोनू सिंह और उनकी मां गणेशी देवी के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद दोनों शव कंटेनर के नीचे दबे रह गए। सूचना मिलने पर गोरहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा की सहायता से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बरही भेजा गया।
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने सिक्स लेन सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो और भी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं।