logo

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में फॉर्मलिन गैस लीक से मची भगदड़, प्रशासन ने हालात संभाले

gas_leak.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे उत्तर प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर के ट्रामा सेंटर की ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में गैस फैलने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सैनेटाइजेशन के दौरान फॉर्मलिन केमिकल जमीन पर गिर गया, जिससे गैस बनी और एसी-पंखों के जरिए आसपास फैल गई।

गैस के फैलते ही मरीजों और तीमारदारों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग घबराकर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सैनेटाइजेशन के दौरान फॉर्मलिन केमिकल गिरने से गैस बनी। ऑक्सीजन रिसाव की अफवाह ने हालात को और बिगाड़ा, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि जिस व्यक्ति की मृत्यु की बात कही जा रही है, वह पहले से गंभीर स्थिति में लाया गया था और उसी समय अफवाह फैल गई। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को गैस की दुर्गंध और सांस लेने में तकलीफ हुई थी, लेकिन किसी की मृत्यु नहीं हुई है।

प्रशासन के अनुसार, स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी मरीज सुरक्षित हैं।

Tags - sahjahanpur newsuttar pradesh newsgas leak newstragedy in up