logo

क्षत्रिय समाज ने दिया AJSU नेता लोबिन महतो के खिलाफ कोतवाली में आवेदन, गिरफ्तारी की मांग 

AJSU006541.jpg

रांची 
आज दिनांक 25 मई 2025, रविवार को झारखंड प्रदेश के राजधानी राँची स्थित कोतवाली थाना में समस्त क्षत्रिय संगठनों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर आजसू पार्टी के नेता लोबिन चन्द्र महतो के खिलाफ आवेदन दिया। प्रतिनिधियों ने लोबिन महतो द्वारा क्षत्रिय समाज पर की गई अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भारतीय संविधान के प्रावधानों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर समाज के प्रतिनिधियों ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से हस्तक्षेप की अपील करते हुए पार्टी से लोबिन महतो को बर्खास्त कर आजीवन निष्कासित करने की मांग रखी। ज्ञात हो कि लोबिन महतो की इस टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज में भारी गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है।


सभा में उपस्थित प्रतिनिधियों ने लोबिन महतो की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो समाज चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे: युवा नेता नंद किशोर सिंह चंदेल, प्रो. (डॉ.) धीरज सिंह सूर्यवंशी, महावीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, मनोज सिंह, रवि सिंह, विकास सिंह, कृष्णा सिंह, शशिकांत सिंह, सयत सिंह, रत्नेश सिंह, बिपिन सिंह, टी के मुखर्जी, बैधनाथ सिंह, दिवाकर शाहदेव, गणेश सिंह, नीतीश सिंह, मुकेश सिंह, तिमिर कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, सिंधु सिंह, भोला सिंह, अभिजीत सिंह, सूरज सिंह, संजीव सिंह, रणधीर कुमार सिंह, राकेश सिंह, राहुल तिवारी, थवेल सिंह और बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के अन्य प्रतिनिधि।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest