logo

होटल में लगी भीषण आग में जल कर 4 की मौत, मां ने बच्ची को खिड़की से फेंककर बचाई जान

AJMER1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब होटल नाज में आग लग गई। सुबह करीब 7 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही पलों में भयावह रूप ले लिया और चार लोगों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज़ थी कि कुछ मेहमानों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर कूदकर जान बचाई। इस अफरातफरी के बीच एक मां ने अपनी बच्ची को सुरक्षित रखने के लिए उसे खिड़की से नीचे फेंक दिया। सौभाग्य से बच्ची बच गई, लेकिन मां की स्थिति स्पष्ट नहीं है।


घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हालांकि, होटल जिस गली में स्थित है, वहां की संकरी सड़कों के कारण राहत और बचाव कार्य में काफ़ी मुश्किलें आईं। वीडियो फुटेज में दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाते नज़र आ रहे हैं। अजमेर के जिला कलेक्टर लोकबंधु ने मीडिया को बताया कि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से किया गया, और तीन शवों को अस्पताल लाया गया है। कई घायल जेएलएन अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।


पुलिस और दमकल विभाग के जवानों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान दमकल व पुलिसकर्मी भी धुएं और गर्मी की वजह से अस्वस्थ हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। होटल में कई जायरीन भी ठहरे हुए थे, जो अजमेर दरगाह के दर्शन को आए थे। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और होटल के अग्निसुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest