logo

ACB की बड़ी कार्रवाई, DCLR के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार

तगजगक.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) धनबाद की टीम ने गुरुवार को गिरिडीह अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से एक लिपिक को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मनीष कुमार भारती के रूप में हुई है, जो खोरीमहुआ के डीसीएलआर कार्यालय में पदस्थापित हैं।


ACB को पीड़ित व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि खोरीमहुआ डीसीएलआर के न्यायालय में लंबित म्यूटेशन अपील वाद (संख्या-74/2024-25) में आदेश पारित कराने के लिए लिपिक मनीष कुमार भारती ने डीसीएलआर के नाम पर 10,000 की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि बिना रिश्वत दिए आदेश पारित नहीं किया जाएगा।


शिकायत की जांच और सत्यापन के दौरान आरोप सही पाए गए। इसके बाद ACB धनबाद ने एक विधिवत मामला दर्ज कर टीम गठित की और गुरुवार को छापेमारी करते हुए आरोपी लिपिक मनीष कुमार भारती को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।