द फॉलोअप डेस्क
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार और उत्पादन को रोकने के लिए राज्य के पांच जिलों में नारकोटिक्स थाना खोला जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा है। राज्य के जिन जिलों में नारकोटिक्स थाना खोला जाएगा, उनमें रांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, खूंटी और हजारीबाग शामिल है। पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में इसे नेशनल ड्रग साइकोट्रोपिक सबस्टांस थाना का नाम दिया गया है।
यहां मालूम हो कि राज्य के इन जिलों में अफीम की खेती से लेकर मादक पदार्थों की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है। पुलिस को लगातार मादक पदार्थों की बिक्री से संबंधित मामले मिल रहे हैं। प्रति माह इस व्यापार में शामिल आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो रही है। बावजूद इसके इस पर कड़ा प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने नारकोटिक्स थाना खोलने का निर्णय लिया है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि पहले से कार्यरत थाने में ही नारकोटिक्स थाना खोला जाएगा। इससे सरकार के उपर अतिरिक्त व्यय भार नहीं पड़ेगा। हालांकि वित्त विभाग पुलिस मुख्यालय के इस तर्क से सहमत नहीं है। उसने इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होनेवाली राशि के अलावा स्टेशनरी पर खर्च होनेवाली अतिरिक्त राशि के बारे में विस्तार से प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है।