logo

एसीबी ने तीन और को गिरफ्तार किया, विनय चौबे होंगे निलंबित

ACB6.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई जारी है। शराब घोटाले से जुड़े लोगों की तलाश जारी है। आज एसीबी ने बहुचर्चित शराब घोटाले में झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक, संचालन सह वित्त सुधीर कुमार, कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक वित्त सुधीर कुमार और मार्शन नोवेटिव सिक्युरिटी प्राइवेट लिमिटेड के के स्थानीय प्रतिनिधि नीरज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। नीरज कुमार सिंह पर छत्तीसगढ़ की कंपनी के साथ मिल कर शराब घोटाले को अंजाम देने का आरोप है। एसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार उत्पाद विभाग में पदस्थापित रहे हैं। जब विनय चौबे उत्पाद सचिव सह उत्पाद आयुक्त थे, उस समय विभाग में उनकी प्रभावी भूमिका रही थी।

इधर कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग आईएएस अधिकारी विनय चौबे के निलंबन का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। एसीबी से विनय चौबे की गिरफ्तारी संबंधी आदेश की प्रति मिलते ही उन्हें निलंबित करने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। मालूम हो कि किसी भी सरकारी कर्मी के 48 घंटे से अधिक जेल में रहने पर उन्हें निलंबित किए जाने का प्रावधान है।

Tags - acbjharkhandsudhirnirajvinay chaubey