logo

गुमला में गैस सिलिंडर ब्लास्ट से दंपति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम

deathhhh.jpg

गुमला
गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुंदुरिया बस्ती में गैस सिलिंडर रिसाव से हुए हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को जैसे ही पति रंथू उरांव (58) की रिम्स में मौत की खबर गांव पहुंची, ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। शव के साथ गुमला-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने घंटों जाम लगाया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्री व सरकारी कर्मचारी रास्ते में फंसे रहे।

हादसे की शुरुआत शनिवार सुबह उस वक्त हुई, जब दंपति ने घर में गैस रिसाव महसूस किया। पत्नी गौरी उरांव (48) चूल्हा जलाकर नाश्ता बनाने लगीं, वहीं पति रिसाव जांचने लगे। इसी दौरान जैसे ही माचिस जलाई गई, सिलिंडर में भीषण आग लग गई। दोनों आग की चपेट में आ गए, जिससे घर का छप्पर भी जल गया और पास के इमली के पेड़ में भी आग लग गई।

गंभीर रूप से झुलसे दंपति को पहले गुमला सदर अस्पताल और फिर रिम्स रांची रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार  को पत्नी की और बुधवार को पति की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गैस एजेंसी की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे और दोषी एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि मृतक परिवार 'मां शेरावाली गैस एजेंसी' लोहरदगा रोड के उपभोक्ता थे, लेकिन एजेंसी द्वारा समय पर रिसाव जांच या सर्विस नहीं देने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ।
ज्ञात हो कि दंपति के मौत होने के बाद उसके घर में मात्र तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसका परिवेश करने वाला कोई नहीं है. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया, तब जाकर करीब दो घंटे बाद सड़क जाम हटाया जा सका। ग्रामीणों ने मांग की है कि सभी गैस सिलिंडर की अनिवार्य रूप से लीकेज जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। यह हादसा गैस एजेंसी की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण बन गया है, जिस पर अब प्रशासन की कार्रवाई और जवाबदेही तय होना जरूरी है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest