logo

सीज फायर के बाद श्रीनगर और रजौरी में गोलीबारी की खबर 

WAR1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सीज फायर के बाद श्रीनगर और रजौरी में गोलीबारी की खबर आ रही है। जम्मू-कश्रमीर के सीएम उमर अबदुल्ला ने एक ट्विट कर कहा, ‘अचानक से सीज फायर को ये क्या हुआ, सुन रहा हूं कि श्रीनगर में गोलीबारी हो रही है।“

इधर, भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर सीजफायर लागू होने के बाद शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ-साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी शामिल हुए। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी मौजूद रहे।


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest