logo

समस्याओं को लेकर महिलाओं की गोलबंदी, बिजली और पानी की किल्लत पर जताई नाराज़गी

goalband0036.jpg

गुमला 


गुमला शहर से सटे राजनगर चेटर में महिलाओं ने अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर एक बैठक आयोजित की। बैठक में ग्रामीणों ने साफ कहा कि शहर के बिल्कुल करीब होने के बावजूद उनके इलाके में आज भी बिजली, पानी, सड़क और नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक उनके क्षेत्र में बिजली का एक भी पोल नहीं लगाया गया है। मजबूरी में लोग पास के बस स्टैंड के खंभों से असुरक्षित तरीके से तार खींच कर बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। आने वाले बरसात के मौसम को लेकर चिंता और बढ़ गई है।


पानी की किल्लत ने खासकर महिलाओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं, सड़क और नाली की बदहाली ने भी आम जनजीवन को प्रभावित किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन और संबंधित पदाधिकारियों को कई बार इन समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों को भी इस दिशा में कदम उठाने की गुहार लगाई गई, पर सब कुछ नज़रअंदाज़ कर दिया गया। महिलाओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली के खंभों की सही व्यवस्था की जाए और अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जाए, ताकि उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिल सके।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest