द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मझोला थाना क्षेत्र के जन्नतबाग में रहने वाली 35 वर्षीय तबस्सुम की हत्या उसके ही पति शाने आलम उर्फ रिहान ने कर दी। पुलिस के मुताबिक, 12 अप्रैल को मकान के नाम को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इसी विवाद में आरोपी ने पहले पत्नी के सिर पर ईंट से वार किया, फिर खुर्पी से सिर काट दिया। हत्या के बाद उसने शव को घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया और सिर को गागन नदी किनारे फेंक दिया। इसके बाद शाने आलम ट्रक चलाने का बहाना बनाकर घर से फरार हो गया।
तबस्सुम की मां पूनम, जो भगतपुर के चूहा नगला की रहने वाली हैं, ने 18 अप्रैल को बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि तबस्सुम ने एक साल पहले ही शाने आलम से दूसरी शादी की थी और जन्नतबाग में पति के साथ रह रही थी। तबस्सुम के लंबे समय तक संपर्क में न रहने पर मां को शक हुआ और पुलिस से संपर्क किया। जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर शाने आलम को हिरासत में लिया। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई, तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद दोनों मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया ताकि किसी को शक न हो।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घर के अंदर से महिला का धड़ और नदी किनारे से सिर बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।