द फॉलोअप डेस्क
गोवा के उत्तरी जिले में स्थित शिरगांव के श्री लैराई देवी मंदिर में आयोजित वार्षिक 'जात्रा' उत्सव के दौरान एक बेहद दुखद हादसा हो गया, जिसमें भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा शनिवार तड़के उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमा थे और आयोजन अपने चरम पर था। बताया जा रहा है कि गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से हजारों श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और गंभीर रूप से घायल लोगों को गोवा मेडिकल कॉलेज बम्बोलिम और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ कैसे शुरू हुई, इसकी जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार भीड़ के अत्यधिक दबाव और अव्यवस्थित स्थिति के चलते यह त्रासदी हुई।
घटना की सूचना मिलने पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे तुरंत घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि कुल 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई गई है। 4 लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष कदम उठाए हैं और 108 एम्बुलेंस सेवा को अलर्ट कर मौके पर भेजा गया। बता दें कि लैराई देवी गोवा में विशेष रूप से पूजनीय देवी मानी जाती हैं और खासकर शिरगांव क्षेत्र में इनकी बहुत गहरी आस्था है। हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस जात्रा में भाग लेने आते हैं।