logo

प्रोन्नति पर रोक लगी थी और रिटायर हो गये, अब मिलेगा प्रमोशन और वित्तीय लाभ

project12.jpeg

रांची 

प्रोन्नति पर रोक लगने के दौरान अगर रिटायर हो गये हों तो अब प्रमोशन और वित्तीय लाभ, दोनों एक साथ मिलेंगे। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने पत्र जारी कर दिया है। पत्र के अनुसार इसका वित्तीय लाभ भी सेवानिवृत कर्मचारियों को दिया जायेगा। कार्मिक विभाग ने इसका लाभ देने की पैरवी करते हुए इस संबंध में कई मामलों का हवाला भी दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि कार्मिक विभाग की ओऱ से 24-12-2020 के द्वारा लगाये गये प्रोन्नति में रोक लगी थी। इसके फलस्वरूप सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को देय तिथि से प्रोन्नति प्रदान करने से संबंधित संकल्प 10-04-2023 को जारी किया गया था। इसमें अब बदलाव किया गया है। इसके तहत अब प्रोन्नति पर रोक के फलस्वरूप बिना प्रोन्नति पाये को कर्मी को ये सुविधा देने का निर्णय लिया गया है। 

इस कारण हुई गड़बड़ी
24-12-2020 और 10-04-2023 के मध्य सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को देय तिथि से आर्थिक लाभ मिलेगा। साथ ही सहित प्रोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि संशोधन में पदाधिकारी के साथ कर्मचारी शब्द अंकित नहीं रहने के कारण इसका लाभ सेवानिवृत हुए राज्य कर्मचारियो को नही मिल पा रहा था। ऐसे में सरकार ने सम्यक विचार के बाद 10 अप्रैल 2023 को जारी संकल्प पत्र में पदाधिकारी के साथ कर्मचारी शब्द को भी समाहित किया है।

 
 

Tags - PromotionbenefitsFinancial BenefitsJharkhand News