logo

रांची टाटा हाईवे में खड़े ट्रक को ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर, चालक और खलासी क़ी मौत

5_4.jpg

रांची 
रांची-टाटा राजमार्ग पर तमाड़ थाना क्षेत्र के टिकर मोड़ में एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। एक ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, जिसमें ट्रेलर के चालक और खलासी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चालक और खलासी राजस्थान के निवासी बताए जा रहे। दुर्घटना के कारण रांची-टाटा फोरलेन को वनवें कर आवागमन सुचारू रूप से जारी रहा।

आसपास के लोगों ने बताया की टिकर मोड़ में हाईवे में बिच सड़क पर एक ट्रक खड़ी थी। इसी बीच टाटा से रांची की ओर जा रही ट्रेलर ने बीच सड़क पर खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी क़ी ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

टक्कर से ट्रेलर के चालक और खलासी क़ी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर काफी तेज गति से होने के कारण चालक और खलासी का शव ट्रेलर में ही फंस गया। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाकर दोनों शव को निकाला गया। तमाड़ पुलिस ने शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेजा।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Ranchi-Tata Highway Road Accident 2 killed