logo

UPSC प्रीलिम्स परीक्षा आज, रांची के 48 केंद्रों पर तैयारियां पूरी

upsc3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा आज रांची के 48 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है, ताकि समय से जांच प्रक्रिया पूरी हो सके। परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जो सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक प्रभावी रहेगी। डीसी और एसएसपी ने परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखने के लिए पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की है। शनिवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने कई केंद्रों का दौरा किया और वहां की तैयारियों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो और सभी इंतजाम सुचारू रूप से पूरे किए जाएं।

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News Ranchi Hindi News UPSC Prelims Exam