logo

सिरा सीता सी नाला विकास परियोजना गुमला जिले की सूरत बदल देगी - चमरा लिंडा

gumla65.jpg

गुमला

 झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने मंगलवार को गुमला जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत सिरा सीता सी नाला क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह परियोजना गुमला जिले की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
स्थानीय प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक
निरीक्षण के दौरान मंत्री लिंडा ने संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय विकास की संभावनाओं और कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में पारदर्शिता और गति बनी रहे, ताकि लाभ समय पर आम जनता तक पहुँच सके।
ग्रामीणों से की सीधी बातचीत
लिंडा ने क्षेत्रीय ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए प्रस्तावित विकास योजनाओं और भूमि संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने भरोसा जताया कि ग्रामीणजन इन कार्यों में पूरा सहयोग करेंगे। ग्रामीणों ने भी सकारात्मक रुख अपनाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मंत्री ने इस मौके पर चैनपुर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की विस्तृत रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया।

आदिवासी समाज के लिए क्यों विशेष है सिरा सीता सी नाला

झारखंड के गुमला ज़िले से लगभग 80 किलोमीटर दूर डुमरी प्रखंड में एक पवित्र स्थल है — सिरा सीता सी नाला, जिसे ककड़ोलता के नाम से भी जाना जाता है। यह स्थान एक हज़ार फीट से अधिक ऊँचाई वाले पहाड़ पर स्थित है और इसे मानव जाति की उत्पत्ति का प्रतीक स्थल माना जाता है।

आदिवासी समुदाय की गहरी धार्मिक आस्था इस स्थल से जुड़ी है। हर साल फरवरी महीने के पहले गुरुवार को यहां एक सामूहिक पूजा और पारंपरिक मेले का आयोजन होता है। इस मौके पर झारखंड के कई जिलों के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश, बंगाल और असम से भी 20 हज़ार से अधिक आदिवासी एकत्र होते हैं। इस वर्ष आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और 1 फरवरी को यहां एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तावित है।

सिरा सीता सी नाला की ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यता के अनुसार, जब भी पृथ्वी पर अधर्म और पाप का बढ़ाव हुआ है, तब-तब विनाश की स्थितियां बनी हैं — और इन्हीं संकटों के बाद, ककड़ोलता यानी सिरा सीता सी नाले से मानव जीवन की नई शुरुआत हुई मानी जाती है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest