द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के चाईबासा के सारंडा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में CRPF के दो अधिकारी और झारखंड पुलिस के दो ASI बुरी तरह झुलस गए। इलाज के दौरान CRPF की 26वीं बटालियन के सेकंड-इन-कमांड एमपी सिंह की मौत हो गई। घायलों में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट सुबीर मंडल और झारखंड पुलिस के जगुआर यूनिट के दो ASI सुदेश और चंदन हांसदा शामिल हैं। तीनों की हालत गंभीर है और उनका इलाज नोवामुंडी के अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा देर रात उस वक्त हुआ जब CRPF कैंप के पास आकाशीय बिजली गिरी। सभी अधिकारी इसकी चपेट में आ गए। इस बीच मौसम विभाग ने झारखंड के सभी जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। अगले कुछ घंटों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।