logo

रांची में 14 साल के नाबालिग ने कार से 2 लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

ACCIDENTYELLOW.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजधानी रांची से एक दुखद खबर सामने आई है। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे एक 14 साल के नाबालिग ने कार से 2 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला शिक्षिका घायल हो गईं। यह घटना लालपुर थाना क्षेत्र के डिस्टीलरी पुल के पास की है। मृतक का नाम प्रदीप मिंज (45 वर्ष) है, जो किसी काम से सुबह पैदल घर से निकले थे। वहीं, घायल महिला डीएवी नंदराज स्कूल की शिक्षिका हैं, जिनका नाम प्रीति बताया जा रहा है। वे भी स्कूल जाने के लिए पैदल ही निकली थीं।

सीखते समय चला रहा था कार
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़का कार चलाना सीख रहा था और वह अकेले ही घर से गाड़ी लेकर निकल गया था। उसने पूछताछ में बताया कि गाड़ी पर उसका नियंत्रण नहीं रहा, जिससे ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और उसने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार असंतुलित होकर दोनों पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद नाबालिग और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान सुबह करीब 8 बजे प्रदीप मिंज की मौत हो गई। वह झारखंड के सिमडेगा जिले के कुरूदेग गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News Ranchi Hindi News