logo

बिहार में युवती की चाकू से हत्या कर जलाया गया शव, दोस्त पर शक 

DEADBODY.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार की राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 27 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पहले उस पर चाकू से कई वार किए गए, फिर उसे आग के हवाले कर दिया गया। यह घटना एसके पुरी इलाके के एक किराए के मकान में हुई, जहां युवती अकेली रहती थी।

मौके से मिला जला हुआ शव, दोस्त पर हत्या का शक

मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर की रहने वाली सबा के रूप में हुई है। वह CGL की परीक्षा पास कर चुकी थी और फिलहाल पटना में रहकर एक प्राइवेट जॉब कर रही थी। पुलिस को शक है कि हत्या उसी के एक दोस्त ने की है, जो अक्सर उसके घर आता-जाता था। घटना वाले दिन भी वह दोपहर में उसके घर आया था और कुछ घंटों बाद उसे मृतका का लैपटॉप बैग लेकर भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा गया।

चाकू से हमला कर गैस सिलेंडर से लगाई आग

मिली जानकारी के अनुसार, घर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान आरोपी किचन से चाकू लेकर आया और युवती की गर्दन, पीठ और पेट पर कई वार किए। इसके बाद उसने गैस सिलेंडर का पाइप काट दिया और आग लगा दी। घटना के बाद आरोपी करीब 3 बजे वहां से निकल गया।

कामवाली के आने पर खुला मामला

घटना का पता तब चला जब सुबह कामवाली युवती के घर पहुंची। उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया और अंदर से बदबू आने पर मकान मालिक को जानकारी दी। मकान मालिक ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर जली हुई लाश मिली और चारों ओर खून बिखरा था।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी

एसके पुरी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतका और उसके दोस्त के मोबाइल की आखिरी लोकेशन पूर्वी चंपारण में मिली है। पुलिस उसके सभी जान-पहचान वालों से पूछताछ कर रही है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Patna News Patna Crime News