द फॉलोअप डेस्क
धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मिथिलेश रवानी के रूप में हुई है, जो बिहार के नवादा जिले का रहने वाला था। वह श्री राम कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था, जो नगर निगम के लिए पानी की पाइप बिछाने का कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि मिथिलेश की ड्यूटी केंदुआडीह थाने के पास बिछाई जा रही पाइप की निगरानी में लगी थी। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने उसका शव खून से लथपथ हालत में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि घटना के वक्त वहां दो चौकीदार ड्यूटी पर थे। उन्हीं में से एक मिथिलेश था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अज्ञात हमलावर ने पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।