द फॉलोअप डेस्क
चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सिमरातरी गांव में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। शाराब के नशे में अनिल भुइंया ने अपनी 55 वर्षीय मां महेश्वरी देवी को इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। गांववालों के मुताबिक अनिल आए दिन शराब पीकर मां से झगड़ा और मारपीट करता था। इस बार उसकी हिंसा इतनी बढ़ गयी कि उसने अपनी मां की जान ले ली।
हत्या के बाद भी आरोपी अनिल गांव में बेफिक्री से इधर-उधर घूम रहा था। जैसे ही लोगों को उसकी करतूत का पता चला, उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। गिद्धौर थाने के थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया।