logo

जमशेदपुर : देशसेवा को तैयार 200 कांग्रेस कार्यकर्ता, सीमावर्ती इलाकों में तैनाती की डीसी से मांग

जाज.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला कांग्रेस का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मंगलवार को मिला। इस दौरान उपयुक्त को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति विशेषकर भारत एवं पाकिस्तान के मध्य विगत दिनों से बढ़ते तनावपूर्ण वातावरण को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस के मध्य सुरक्षा, जागरूकता एवं आपदा-प्रबंधन की आवश्यकता दिन-प्रतिदिन और अधिक प्रासंगिक होती जा रही है। ऐसे संवेदनशील समय में, जब राष्ट्र के समक्ष संभावित आपात परिस्थितियों की आशंका बनी हुई है, समाज के प्रत्येक जागरूक नागरिक का यह नैतिक दायित्व बनता है कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण एवं जनहित के लिए सक्रिय योगदान प्रदान करे।


इन्हीं भावनाओं को आत्मसात करते हुए, पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में मैं यह पत्र आपके समक्ष  प्रस्तुत कर रहा हूँ, जिसमें यह अवगत कराना चाहता हूं कि हमारे संगठन के 200 से अधिक समर्पित, अनुशासित एवं कटिबद्ध हैं। यह सभी कार्यकर्ता सिविल डिफेंस के माध्यम से प्रशासनिक विभाग से जुड़कर राष्ट्र हित में जनसेवा हेतु तत्पर हैं। हमारे इन कार्यकर्त्ताओं को अल्पकाल में प्राकृतिक आपदा, नागरिक सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन सहायता, आपदा प्रबंधन, राहत वितरण, बचाव कार्य, जनजागरूकता अभियान इत्यादि में सक्रिय योगदान देने हेतु दक्षता प्रदान कर पूर्णतः सक्षम बनाया जा सकता है।


देश सर्वोपरि है, राष्ट्र सर्वोपरि है
आगे कहा कि कांग्रेस के सिद्धांत सदैव से राष्ट्रसेवा, बलिदान और जनहित को प्राथमिकता देते आए हैं। हमारे कार्यकर्ता विपरीत परिस्थितियों में भी यदि जनमानस की रक्षा एवं सहायता कर सकें, तो उसे हम सौभाग्य मानते हैं। हम आग्रह करते हैं कि कृपया इन कार्यकर्ताओं को सिविल डिफेंस के अंतर्गत आवश्यक प्रशिक्षण, मार्गदर्शन एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए इन्हें विभिन्न स्तरों पर जनसेवा हेतु अवसर प्रदान करें। इससे न केवल प्रशासन को बल मिलेगा, अपितु समाज के भीतर सहयोग एवं उत्तरदायित्व की भावना का भी संचार होगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, सामंता कुमार, केके शुक्ल, कमलेश कुमार पांडेय, शफीअहमद खान, रजनीश सिंह, मुन्ना मिश्र, अरूण कुमार सिंह, अंसार खान, मो शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, अपर्णा गुहा, ज्योति मिश्र, राकेश साहू, गीता सिंह, धर्मा राव, सुनीता तिर्की, सुरेन्द्र शर्मा, आशीष ठाकुर, रंजीत झा, संजय घोष,  दिनेश, कैसर आलम अंसारी, सुशील घोष, समरेन्द्र नाथ तिवारी, रंजीत सिंह, अमर कुमार मिश्र, सन्नी सिंह, पवन कुमार बबलू, मृत्युंजय कुमार गुप्ता, सचिन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।