logo

फिरायालाल पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, शत-प्रतिशत रिजल्ट के साथ लहराया परचम

िगीो.jpg

द फॉलोअप डेस्क
फिरायालाल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित 2024-25 की बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस वर्ष स्कूल से कुल 89 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय को शत-प्रतिशत परिणाम दिलाया। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग से यह शानदार उपलब्धि संभव हो सकी है। सभी विद्यार्थियों ने न केवल परीक्षा उत्तीर्ण की, बल्कि कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर मेरिट की सूची में स्थान भी बनाया है।