जामताड़ा
जामताड़ा के रामकृष्ण मठ में कुछ शरारती तत्व घुस गये। मिली खबर के मुताबिक शरारती तत्वों ने रामकृष्ण परमहंस की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। जैसे ही इसकी सूचना मिली, जामताड़ा थाना प्रभारी और एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी मौके पर पहुंचे और मठ में मौजूद संन्यासियों से बातचीत कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही आसनसोल स्थित रामकृष्ण मठ से भी कई संन्यासी जामताड़ा पहुंचे हैं। पूरे मामले में छानबीन जारी है। मठ परिसर में सुरक्षा को लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं, वहीं इलाके में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली इस घटना को लेकर लोगों में रोष है। प्रशासन ने दोषियों की जल्द पहचान कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।