रामगढ़
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में एक युवक द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के समर्थन में सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया। युवक ने यह वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से जुड़े लोगों ने वीडियो पर आपत्ति जताते हुए युवक पर देश विरोधी टिप्पणियों का आरोप लगाया और भुरकुंडा ओपी में लिखित शिकायत दी। विहिप की मांग पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल अली को गिरफ्तार कर लिया।
भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने पुष्टि की कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे देश विरोधी वीडियो को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में लिया।
विहिप दुर्गा वाहिनी की रामगढ़ जिला अध्यक्ष अनामिका श्रीवास्तव ने सवाल उठाया, “जो लोग भारत में रहते हैं, उनके विचारों में पाकिस्तान का समर्थन कहां से आता है? यह सोच और भड़काने वाले तत्वों की भी गहन जांच होनी चाहिए।”
सूत्रों के अनुसार, आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान तनावपूर्ण हालात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद और गहरे हो गए हैं। पाकिस्तान लगातार सीमापार से गोलाबारी कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।