द फॉलोअप डेस्क
रविवार सुबह गिरिडीह में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर मोहलीडीह नदी के पास हुआ, जहां 2 ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 मवेशियों की भी जान चली गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए
एक ट्रक में सीमेंट लदा हुआ था और दूसरा ट्रक मवेशियों को लेकर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे इन दोनों वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि जोरदार धमाके की आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि दोनों चालकों की जान जा चुकी थी और कई मवेशी भी मारे गए थे। हादसे में मरने वालों में एक चालक की पहचान उमेश कुमार दास के रूप में हुई है, जो लेदा (मुफ्फसिल थाना क्षेत्र) का रहने वाला था। वह सीमेंट लेकर द्वारपहरी की ओर जा रहा था। दूसरे चालक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा। जब शव को सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तो मृतक उमेश के परिजनों ने डांडीडीह के पास सड़क जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवा लिया। मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और ताराटांड़ थाना प्रभारी चिरंजीवी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव और मृत मवेशियों को निकाला गया। पुलिस ने कहा है कि यह सीधी भिड़ंत का मामला है और जांच की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ।