द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें 2 युवकों की जान चली गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे चरही-घाटो मार्ग पर तापीन के बयालीस नंबर चौक के पास हुआ। बताया जा रहा है कि राजू और करण नामक 2 युवक आपस में बातचीत करते हुए सड़क के किनारे चल रहे थे। तभी चरही की ओर से घाटो की दिशा में जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने दोनों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गई।
इस दुर्घटना के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए हजारीबाग भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की रास्ते में मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही इलाके में फैली, लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और क्षेत्र में वाहनों की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि दुर्घटना संभावित थी क्योंकि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की और उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही अज्ञात स्कॉर्पियो की पहचान कर ली जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और चश्मदीदों के बयान तथा इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।