रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने आज राजधानी रांची में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तथा कांग्रेस के संगठन महासचिव और लोकसभा सांसद के.सी. वेणुगोपाल से औपचारिक मुलाकात की। यह भेंटवार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें देश और राज्य के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर विभिन्न मुद्दों और पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात आगामी रणनीतियों और संभावित राजनीतिक गठजोड़ की दृष्टि से अहम मानी जा रही है।