द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी साफ तौर पर दिखेगा। पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर झंझारपुर (मधुबनी) पहुंचेंगे, लेकिन कोई स्वागत समारोह नहीं होगा। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दी।
ललन सिंह ने बताया कि पीएम का कार्यक्रम पहले से तय है और वह उसी के अनुसार मधुबनी आएंगे। हालांकि, ढोल-नगाड़े और अन्य स्वागत की परंपराएं इस बार नहीं होंगी। उन्होंने कहा, "पहलगाम की घटना ने पूरे देश को दुखी कर दिया है। ऐसे में पीएम मोदी का कार्यक्रम सादगी से होगा। लोग केवल उन्हें सुनने आएंगे, कोई तामझाम नहीं होगा।"
पहले की योजना के अनुसार पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को खुली जीप से मंच तक लाया जाना था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। ललन सिंह ने कहा, "मिथिलावासी आतंकी हमले से आहत हैं। वे पीएम से प्रेम करते हैं, इसलिए स्वागत में केवल मौन समर्थन देंगे।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरान पर कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसमें 8 लाख लोगों को आवास योजना की राशि खाते में भेजी जाएगी। कुल 13.11 लाख लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित होंगे। साथ ही बिहार को पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का भी तोहफा मिलेगा। यह ट्रेन पटना से होकर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और जयनगर तक चलेगी।