logo

बिहार में दूल्हे के रथ में गिरा हाईटेंशन तार, चपेट में आने से 2 लोगों की मौत 

rath_.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के छपरा जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गयी। यह हादसा उस समय हुआ जब एक शादी समारोह के बाद दूल्हे का रथ गांव पहुंचा। उसी दौरान 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार अचानक टूटकर रथ पर गिर गया, जिससे रथ में सवार 2 युवक करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। 

शादी से लौटते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान भेलडी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी वासुदेव सिंह के बेटे अनीश कुमार (18) और उसके चचेरे भाई आलोक कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने के बाद रथ लेकर सिरसिया गांव से लौट थे और देर रात करीब 1 बजे पिरारी गांव पहुंचे थे। जैसे ही रथ घर के सामने सड़क पर रुका, ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर रथ पर गिर गया। करंट लगते ही रथ में आग लग गयी और दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए। उन्हें भागने तक का मौका नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। 

घटना की सूचना मिलते ही डेरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और बिजली विभाग को भी इसका सूचना दी गयी है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News High tension wire 2 died